Close

    अभिविन्‍यास पाठ्यक्रम

    सत्र 2024-25

    अनु.क्रमांक विषय दिनाें की संख्‍या प्रतिभागियों की संख्‍या कैडर संभाग     अवधि समन्‍वयक
    1 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक –कला शिक्षा के प्रेरण कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक, सह-निदेशक एवं संसाधक हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम (ऑनलाइन) 1 16 प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्रशि.स्‍ना.शि. (कला शिक्षा) अहमदाबाद, चंडीगढ़, आगरा, सिलचर 13.5.2024 श्री उपेन्‍द्र सिंह तोमर
    2 पुस्‍तकालयाध्‍यक्षों के प्रेरण कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक, सह-निदेशक एवं संसाधक हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम (ऑनलाइन) 1 24 सहायक आयुक्‍त, प्राचार्य, उपप्राचार्य, पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष अहमदाबाद, देहरादून, दिल्‍ली, गुरुग्राम, जम्‍मू, तिनसुकिया 13.5.2024 डॉ. योगेश कुमार जैन
    3  प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक –कार्यानुभव के प्रेरण कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक, सह-निदेशक एवं संसाधक हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम (ऑनलाइन) 1 18 प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्रशि.स्‍ना.शि. (कार्यानुभव) चंडीगढ़, देहरादून, गुरुग्राम, गुवाहाटी 14.5.2024 श्री उपेन्‍द्र सिंह तोमर
    4  प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक –शारीरिक एवं स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा के प्रेरण कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक, सह-निदेशक एवं संसाधक हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम (ऑनलाइन) 1 7 प्राचार्य, प्रशि.स्‍ना.शि. (शारीरिक एवं स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा) अहमदाबाद, वाराणसी 14.5.2024 डॉ. योगेश कुमार जैन
    5 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक –सामाजिक विज्ञान के सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम 2024-2025 के कार्यक्रम निदेशक, सह-निदेशक एवं संसाधक हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम (ऑनलाइन) 3 5 प्राचार्य, स्‍नातकोत्‍तर शिक्षक (अर्थशास्‍त्र), स्‍नातकोत्‍तर शिक्षक (इतिहास), स्‍नातकोत्‍तर शिक्षक (भूगोल) पटना 28.5.2024 से 30.5.2024 श्री जितेन्‍द्र प्रताप सिंह
    6 सहायक अनुभाग अधिकारियों के प्रेरण कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक, सह-निदेशक एवं संसाधक हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम (ऑनलाइन) 1 8 सहायक आयुक्‍त, प्राचार्य, उपप्राचार्य, वित्‍त अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी दिल्‍ली, गुरुग्राम, एर्णाकुलम 11.9.2024 श्री उपेन्‍द्र सिंह तोमर

    विगत सत्र

    अनु.क्रमांक विषय दिनाें की संख्‍या प्रतिभागियों की संख्‍या कैडर संभाग     अवधि समन्‍वयक
    1 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक –सामाजिक विज्ञान के सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम 2023-2024 के कार्यक्रम निदेशक, सह-निदेशक एवं संसाधक हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम (ऑनलाइन) 3 6 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक- (सामाजिक विज्ञान) कोलकाता 01/06/2023 to 03/06/2023 डॉ. एन. अम्बिकापति
    2 स्नातकोत्तर शिक्षक –हिंदी, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक –हिंदी एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक –संस्कृत के सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम 2022-2023 के कार्यक्रम निदेशक, सह-निदेशक एवं संसाधक हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम 2 9 स्नातकोत्तर शिक्षक –हिंदी, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक –हिंदी एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक –संस्कृत आगरा, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, जबलपुर, रायपुर, लखनऊ और वाराणसी 23/05/2022 to 25/05/2022 डॉ. एन. अम्बिकापति
    3 नए भर्ती किए गए कक्षा 1 के छात्रों को ऑनलाइन संचालन के लिए उन्मुख और संवेदनशील बनाने हेतु प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण –वाराणसी संभाग 1 82 मुख्याध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक वाराणसी 31/08/2020 समूह-अ –(श्री जोसेफ के. ए. एवं श्री यशोधन वझे), समूह-ब –(श्रीमती षाजिला पी. एवं श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह)
    4 नए भर्ती किए गए कक्षा 1 के छात्रों को ऑनलाइन संचालन के लिए उन्मुख और संवेदनशील बनाने हेतु प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण –लखनऊ संभाग 1 109 मुख्याध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक लखनऊ 29/08/2020 समूह-अ –(श्री जोसेफ के. ए. एवं श्री यशोधन वझे), समूह-ब –(श्रीमती षाजिला पी. एवं श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह)